श्री बंशीधर नगर। राजकीयकृत उच्च विद्यालय चितविश्राम का मंगलवार को 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त किया। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावक मीटिंग बुलाने का निर्देश दिया। शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों को छुट्टी का आवेदन लेकर ही छुट्टी दिया जाए।समय पर एमडीएम देने की बात कही। उन्होंने कहा कि केवल शिक्षकों का स्कूल आना और बैठकर चला जाना ही पढ़ाई नहीं, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना शिक्षक का कर्तव्य है। शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा की दसवीं क्लास के बच्चों को इंग्लिश पढ़ने नही आना, दुर्भाग्यपूर्ण है। हाई स्कूल में दो शिक्षक क्लास चालू रहने के बावजूद क्लास में नहीं थे। जो उनके कर्तव्यों के विपरीत है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के भोजन में सरकार का जो मानक तय है, इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Advertisement







Users Today : 4
Total Users : 349767
Views Today : 4
Total views : 503232