विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण मंगलवार की रात पोखरा चौक निवासी कलावती देवी )पति फेकू ठाकुर) का झोपड़ीनुमा आशियाना ध्वस्त छप गया। जिस कारण अब इन गरीब परिवार के सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। कलावती देवी 3 वर्षों से बिना घर के एक झोपडी मे किसी तरह पूरे परिवार के साथ गुजर बसर कर रही थी। लेकिन आज तक जनप्रतिनिधि, प्रशासन ध्यान इस ओर नही गया। पीएम आवास मिल जाता तो यह दिन देखने को नही मिलता। स्वयंसेवक ना ही किसी भी प्रशाशन पीएम मोदी का हर परिवार को पक्का मकान देने के वादे पर यह धब्बा है। कलावती देवी प्रखंड कार्यालय से महज 300 मीटर की दूरी पर रहती है। लेकिन आज तक इस गरीब परिवार को पीएम आवास का लाभ नही मिल पाया।
अगर पूरे प्रखंड में देखा जाए तो कई ऐसे मामले है, जहां परिवार पीएम आवास नही मिलने के कारण झोपड़ीनुमा आशियाने में रहने को मजबूर है। कुछ दिन पूर्व पिपरी कला पंचायत में भी एक दिव्यांग का आवास पेड़ गिरने से ध्वस्त हो गया था। वहीं पिपरी खुर्द निवासी प्रसाद पासवान की भी स्थिति दयनीय है। पीएम आवास नही मिलने के कारण वह जर्जर कच्चे मकान में परिवार के साथ रहने को मजबूर है। उक्त मकान कब गिर जाए, कहा नही जा सकता है। ऐसे में पीएम आवास जरूरतमंदों को देने के वादे पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है।
Advertisement