विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा थाना प्रभारी कि अध्यक्षता में बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस दौरान क्षेत्रवासियों से बच्चा चोरी की अफवाह रोकने के संबंध में थाना प्रभारी ने चर्चा किया। थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद ने लोगों से अफवाहों पर बिल्कुल न ध्यान देते हुए इसका खंडन करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि भ्रम व अफवाह फैलाने वालों को पुलिस चिह्नित कर रही है, और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

विभिन्न जिलों में बच्चा चोर गैंग द्वारा बच्चा चोरी करने की अफवाहें प्रसारित हो रही हैं। पुलिस इस बात को लेकर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है, सभी से अनुरोध है कि बच्चा चोरी के शक में अनावश्यक और बिना पुष्टि किए किसी महिला, पुरुष के साथ मारपीट, हिंसा न की जाएं। कानून अपने हाथ में न लें। ऐसी घटनाओं को सोशल मीडिया विशेषकर वाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर आदि के माध्यम से प्रसारित कर समाज में भय का माहौल शरारती तत्वों द्वारा उत्पन्न किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर भी इस प्रकार की सूचनाओं को फारवर्ड या शेयर न करें। इस सम्बंध में पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हिरक मन्ना केरकेट्टा, अंचलाधिकारी निधि रजवार, जिला परिषद सदस्य बिशनपुरा शंभु राम, प्रमुख दीपा कुमारी, बीडीसी शांति देवी, बीडीसी भारदुल चंद्रवंशी, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, समाजसेवी नवल प्रसाद गुप्ता, बलराम पासवान, लतीफ अंसारी, यासीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, अशोक चंद्रवंशी, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता, सुरेंद्र यादव, छोटू राम, गोपाल सिंह, जितेंद्र दीक्षित, जितेंद्र यादव, श्यामसुंदर चंद्रवंशी, विशुनपुरा उप मुखिया मुकेश कुमार रवि सहित सैकड़ो गणमान्य मौजूद थे।
Advertisement