बिशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
रमना-बिशुनपुरा-मझिआंव सड़क चौड़ीकरण योजना की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय भाजपाइयों ने हर्ष व्यक्त किया है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर पार्टी नेता कृष्णा विश्वकर्मा ने कहा कि रमना-बिशुनपुरा-मझिआंव चौड़ीकरण की स्वीकृति मिलने पर जेएमएम पार्टी बम पटाखा और मिठाई बांट कर श्रेय लेना चाह रही है। यह जनता को गुमराह करने जैसा है। इस जर्जर सड़क को लेकर विधायक भानु प्रताप शाही ने मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन को 16 जून 2021 और 8 जुलाई 2021 को पत्र लिखकर अवगत कराया था। जिसके बाद यह रोड स्वीकृत हुआ है। जनता सब जानती है। विधायक भानू प्रताप शाही लगातार विकास के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ते है। जिसका परिणाम धरातल पर विकास योजनाओं का उतरना है। लेकिन खुद से वाहवाही लूटने का काम झामुमो वाले कर रहे है। लेकिन जनता को सब पता है। जनता इस बार भी झामुमो को मुंहतोड़ जबाब देगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंडल अध्यक्ष अवधबिहारी गुप्ता, मीडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, कुंदन चौरसिया, अशोक मेहता, इंद्रजीत ठाकुर, सुमंत मेहता, मंटू पांडे, श्रवण चौरसिया, रामलखन मेहता, बिकास चन्द्रवंशी, मनदीप मेहता सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Advertisement