भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के एक शादी शुदा महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला के आवेदन पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही महिला को मेडिकल जांच के गढ़वा भेजा गया है।
प्रभारी थाना प्रभारी कुंदन यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र की शादी शुदा एक लड़की ने के आवेदन पर उक्त कार्यवाई की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त लड़की की इसी वर्ष यूपी में शादी हुई थी। ससुराल से वापस आने के कुछ दिन बाद ही उससे रमुना थाना क्षेत्र के बुलका गांव निवासी दिवाकर भुंइया से प्रेम हो गया। उक्त व्यक्ति ने उस महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। जब महिला का पति यूपी निवासी धर्मेंद्र भुइँया विदाई कराने पहुंचा तो महिला जाने से इनकार करते हुए अपने प्रेमी के साथ शादी के लिए अड़ गई। लेकिन मंगलवार को प्रेमी ने महिला के साथ शादी करने से इनकार कर दिया। महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने प्रेमी दिवाकर भुंइया को बुधवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया और महिला को मेडिकल व 64 का बयान के लिए महिला पुलिस के साथ भेजा गढ़वा भेजा है।
Advertisement