सगमा(गढ़वा)/ विनोद मिश्रा
प्रखंड अंतर्गत मकरी गांव में स्थित सर्वेश्वरी आश्रम स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को आश्रम में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत
बड़े बाबा अघोरेस्वर भगवान राम के प्रतिमा के समक्ष हवन पूजन के बाद गोष्टी का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में पौधा वितरण हुआ। पौधा वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व रेणुकूट आश्रम के मंत्री एसपी यादव के द्वारा फलदार पौधा का वितरण हुआ। जिसमे मुख्य रूप से आम अमरूद, कटहल, आंवला के पौधा शामिल है। स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे लोगों को जांच के बाद दवा का वितरण की गई ।
इस अवसर पर 12 घण्टे का अघोरा नाम पारो मन्त्रः का अखण्ड जप का सङ्गीत मय पाठ का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के अंत मे भंडारे का आयोजन हूआ जिसमे आए हुए श्रधालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य भूमिका आश्रम के व्यवस्थापक बिहारी राम मंत्री दिलीप राम उपाध्यक्ष राजेश जयसवाल बिनोद ठाकुर मनोज प्रसाद धीरज जयसवाल बबलू मौर्या जसवंत कमलापुरी असोक यादव स्वास्थ्य शिविर में रेणुकूट के चिकित्सक डॉ विकास चन्द्र उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 0
Total Users : 349917
Views Today :
Total views : 503448