खरौंधी( गढ़वा)/अदित्य कुमार
प्रखंड के आरंगी पंचायत के बहेरवा टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के समीप रात के अंधेरे में पंडा नदी व डोमनी नदी से अवैध बालू का उत्खनन कर बालू माफिया द्वारा स्टॉक किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया हर दिन रात होते ही दर्जनों बालू माफिया अपना ट्रैक्टर लेकर पंडा नदी या डोमनी नदी से बालू का उठाव कर अरंगी सहित आसपास के क्षेत्र में बेचते है। वही बालू माफिया द्वारा पंडा नदी और डोमनी नदी से बालू का अवैध उठाव कर कई जगहों पर स्टॉक भी किया गया है। जब उन्हें रात में किसी पदाधिकारियों की आने की सूचना मिलती है तो वे लोग नदी से बालू का उठाव नही कर पाते। फिर इसी स्टॉक किये गए बालु को मोटे दामों में बेचते है। लेकिन इस बार बालू माफियाओं ने तो सारी हदें पार करते हुए स्कूल के समीप ही बालू का स्टोर बना लिया है। आसपास के ग्रामीणों से पूछने पर बताया रातभर दर्जनों ट्रैक्टर नदी से बालू उठाव करते है। स्टोर किया गया बालू तो नदी का ही है। लेकिन किसने यहां बालू स्टोर किया है, हमलोगो को जानकारी नहीं है। कुछ दिन पूर्व सहायक जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा मझिआव में बालू स्टॉक पर कार्रवाई की गई है। शायद कार्रवाई के भय से स्कूल के बगल में स्टोर किया गया है। बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने बताया अरंगी पंचायत के ग्रामीणों से लगातार मुझे अवैध बालू उत्खनन करने की सूचना मिलती रहती है। लेकिन मैं भी कई बार संबंधित पदाधिकारी तथा वरीय पदाधिकारियों से शिकायत किया, लेकिन सोननदी, पंडा नदी और डोमनी नदी से अवैध बालू उठाव पर अंकुश नहीं लग सका। अब मैं अवैध बालू उत्खनन को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखने वाला हूं। ताकि अवैध उत्खनन पर लगाम लगाया जा सके। मुझे भी स्कूल के बगल में अबैध बालू स्टॉक की जानकारी मिला है। प्रतिबंध के वावजूद अवैध बालू स्टॉक करना सरासर गलत है। इस संबंध में बीडीओ गणेश महतो से बात करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
Advertisement