भवनाथपुर। गढ़वा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भवनाथपुर पुलिस ने शुक्रवार को थाना मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जांच के क्रम में दो पहिया, तीन पहिया सहित अन्य सभी वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान वाहनों के आवश्यक कागजात, हेलमेट के अलावे डिक्की की भी तलाशी ली गयी। इस चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस संबंध में एएसआई फिलिस टोपनो ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। कहा कि दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहने, और बिना हेलमेट वाहन न चलाए साथ ही वाहन का कागजात रखे नहीं तो कारवाई होगी। वाहन चेकिंग में एक दर्जन बाइक जब्त किया गया है।
Advertisement