भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा भवनाथपुर में ग्राहक गोष्ठी का आयोजन क्षेत्रीय प्रबंधक शंकर चौधरी कि अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक शंकर चौधरी ने कहा कि ग्रामीण बैंक गांव के लिए मददगार साबित हो रहा है। कम ब्याज पर रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, दुर्घटना बीमा, स्वयं सहायता समूह महिला ग्रुप समेत कई सुविधाए दे रहा है। शाखा प्रबंधक मुदस्सर हसन ने कहा कि बैंक ग्राहकों कि कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करता है। बैंक ग्राहकों को डिजिटल लेने -देन कि सुविधा प्रदान किया है। इस मौके पर लखन रजवार, धनंजय कुमार, निर्मल दुबे, रामप्रवेश कोरवा , सुनील यादव, जोगिंदर प्रजापति, लालचंद उरांव, संजय पासवान, हिरा राम, जयकुमार सिंह, शिव पूजन उरांव, सविता देवी, रूपा देवी, कलावती देवी सहित कई ग्राहक उपस्तिथ थे।
Advertisement