धुरकी(गढ़वा)/कृष्णा कुमार
शक्ति गांव के पीडीएस कार्डधारी लाभुको ने डीलर पर चार माह से रासन नही देने का आरोप लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पीडीएस दुकान के लाभुक मायावती देवी, मंजु देवी, रविदास राम, निर्मल राम, मुंद्रीका राम, सुरेश पासवान, नजमुद्दीन अंसारी, कमलेश भुइयां, संजय यादव, उदय यादव सहित अन्य लाभुको ने बताया की डीलर प्रमिला कुंवर सबसे पहले सभी लाभुको से दुर्व्यवहार करती है। डराती और धमकाती है। वहीं रासन वितरण से संबंधित पुछताछ करने पर लाभुको को सीधा ताना मारकर कहती है की कहीं भी मेरा शिकायत करो उससे कोइ फर्क नही पड़ता है। वही लाभुक डीलर प्रमिला को हटाकर दुसरे डीलर को आवंटन देने के लिए मांग कर रहे थे। उक्त सभी लाभुको का कहना है की डीलर प्रमिला देवी से उन्हें रासन नही चाहिए साथ ही डीलर प्रमिला को अविलंब हटाया जाए। इस दौरान लाभुको ने बीडीओ को लिखित आवेदन भी सौपा है। जिसमे लाभूको ने उल्लेख किया है की इससे एक माह पुर्व भी डीलर प्रमिला की लिखित शिकायत प्रखंड खाद्य आपुर्ती पदाधिकारी से की गई थी, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नही की गई है। इधर लाभूको का हंगामा देखकर प्रमुख शांती देवी व बीडीओ अरूण कुमार सिंह के निर्देश पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंबुज कुमार ग्रामीण के समक्ष पहुंचे। वहीं प्रमुख ने लाभुको को दो दिनो के अंदर इसपर कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया। तब प्रदर्शन खत्म हुआ। वही लाभुकों ने यह भी कहा कि दो दिनो के अंदर डीलर प्रमिला पर कार्यावाई नही की गई तो, वे लोग पुनः उग्र होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान रामकिसुन कोरवा, अनिरुद्ध गुप्ता, शैलेश यादव, अनुप पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349887
Views Today : 8
Total views : 503403