पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन सामाजिक समानता का अनुपम उदाहरण: केशरी

श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी के चेचरिया स्थित आवास पर रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 106वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को मथुरा जिले के नगरा चंद्रमान ग्राम में हुआ था. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन सामाजिक समानता का अनुपम उदाहरण है.वे राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा को ही अपना लक्ष्य मानकर जीवन भर उसके लिए कार्य करते रहे.वे पूरी दुनिया को एकात्म मानववाद जैसे प्रगतिशील विचारधारा से परिचित कराने वाले भाजपा के नेता होने के साथ ही भारतीय राजनीतिक और आर्थिक चिंतन को वैचारिक दिशा देने वाले पुरोधा थे. उन्होंने अपना जीवन लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाने में और राजनीतिक में वास्तविकताओं को आगे लाने में लगा दिया. श्री केशरी ने कहा कि वे दुनिया के एकात्म मानववाद के वैज्ञानिक विवेचना से परिचित कराने वाले एवं गंभीर दार्शनिक और सामाजिक चिंतक थे. इसके साथ ही वे ऐसे समर्पित संगठनकर्ता और नेता थे, जिन्होंने सामाजिक जीवन में व्यक्तिगत गरिमा के उच्चतम आयाम स्थापित किये. उन्होंने कहा कि वे शिक्षा के बाद अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक सेवा में लगा दिये. वे 1952 में जन संघ के महामंत्री नियुक्त हुये. 11 फरवरी 1968 को इनका आकस्मिक निधन हो गया.समारोह में अनुसूचित जाति के पूर्व चेयरमैन शिवधारी राम,जिला महामंत्री विकास स्वदेशी, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ,सीता राम जायसवाल, लाला पासवान,मथुरा पासवान, सुनील कुमार, शिवप्रसाद, सलीम अंसारी,इस्माल अंसारी अरविंद कुमार,सोबराती खान, बिंदा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!