भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड क्षेत्र के बुका में पैसा नहीं देने पर इंजीनियर द्वारा आँगनबाड़ी केंद्र का एमबी बुक नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है। पैसा मांगने का आरोप लाभुक रामशंकर मेहता ने द्वारा 15वें वित्त जेई प्रेमचंद गुप्ता पर लगाया है। आपको बता दे बुका के हरिजन टोला में आँगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। योजना के लाभूक द्वारा केंद्र निर्माण के लिए पिलिंथ का कार्य कर दिया गया है।लाभूक जेई प्रेम चंद्र गुप्ता के पास गया तो एमबी बुक के एवज में 20 हजार रुपये कि मांग कि गई। कहा गया कि जबतक पैसा नहीं दोगे एमबी बुक नहीं होगा। लाभूक ने पैसा देने से इंकार किया तो, एस्टीमेट के अनुसार योजना नहीं बनाने का क़ह कर परेशन किया जा रहा है। लाभुक ने बताया कि घर से लाखो रूपये लगाकर पुराना एस्टीमेट पर काम करवा रहे है। इसके बावजूद जेई के द्वारा पैसे की मांग कर के परेशान किया जा रहा है। बताते चले कि केंद्र के निर्माण शुरू होने से एक दिन भी जेई योजना स्थल पर जाने का जहमत नहीं उठाये हैं। लाभूक अपनी जमीन दान कर केंद्र का निर्माण करवा रहा है। एक माह पूर्व ही पंचायत कि मुखिया बेबी देवी द्वारा भूमि पूजन किया गया था। उस दिन ही जेई द्वारा लेआउट किया गया था।
जेई प्रेमचंद गुप्ता ने पूछे जाने पर कहा कि पैसा मांगने का आरोप गलत है। एमबी बुक कर दिया है।
डीडीसी राजेश कुमार राय ने पूछे जाने पर कहा कि अगर जेई द्वारा एमबी बुक कराने के नाम पर पैसा मांगा जाता है तो बहुत गलत बात है। मामले कि जांच करवाई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई किया जाएगा।
Advertisement






Users Today : 0
Total Users : 349636
Views Today :
Total views : 503049