भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार

प्रखंड क्षेत्र अरसली उत्तरी दक्षणी, पंडरिया, चपरी, मकरी में शांति का संदेश देने वाला त्योहार ईद ए मिलाद पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के तौर पर खुशियों के साथ संपन्न हुआ। जिसकी जानकारी मौलाना सज्जदुल कादरी ने दिया। बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ए मोहम्मदी निकली गई। वही जुलुस मै नन्हें-नन्हें बच्चे, बुढ़े, जवान सभी हाथ में झंडा सरकार की आमद मरहबा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, हुजूर की आमद मरहबा के नारे लगते हुवे अरसली मदरसा से चल कर बनखेता, लामी, अमीर गंज होते मदरसा के पास खतम हुवा वही अरसली समुदाक भवन के मैदान मै हुजूर की याद में मुलादे पाक का प्रोग्राम सम्पन हुवा। अरसली कमेटी के सदर सफीक अंसारी ने बताया कि इंसानियत का पैगाम देने वाले हमारे रसूल का जन्मदिन हम लोग मनाते थे और मनाते रहेंगे। वही मौलाना ने बताया कि 14 सौ साल पहले मेरे रसूल के आने से दुनिया को जीने का एक नया तरीका मिला था और उन्हीं के बताए हुए शांति के पथ पर हम युवा चलने की कोशिश करेंगे और देश और समाज को फायदा पहुंचाते रहेंगे,क्योंकि इंसान एवं इंसानियत के काम आना ही असल इबादत है। जलूस में सक्रिय रुप से हाजी शेख सिराजुद्दीन, अख्तर अंसारी, दोस्त मोहम्मद अंसारी, मौलाना हस्मत,रेयाज अंसारी, सकिल अहमद,आलमगीर अंसारी,याकूब खान, फिरोज अंसारी, इलियास अंसारी, महफूज आलम, रफ़ी नसतर,नौसाद खान,जावेद, इरसाद, सरफराज आलम,समेत अन्य कमेटी के मेंबर पंचायत के समाजसेवी भी उपस्थित रहे ।
Advertisement