रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड के टंडवा पंचायत में शनिवार शाम हुई वज्रपात की घटना में दो बच्चों की मौत हो गयी। शानिवर शाम हुई इस घटना में 5 बच्चे घायल हो गए थे। ये सभी क्रिकेट खेल रहे थे, इसी दौरान वज्रपात की घटना हुई थी। मृतकों में किशोर अभिनंदन पासवान (15 वर्ष) पिता हरिओम पासवान और संदीप मेहता (16 वर्ष) पिता अशोक मेहता का अंतिम संस्कार रविवार को बांकी नदी के मुक्ती धाम पर कर दिया गया। जबकि अन्य घायल राहुल सिंह, अनूप सिंह और राकेश पासवान का इलाज चल रहा है। शनिवार की घटी घटना मे दो किशोर की मौत की सूचना घर के महिलाओं से छुपा कर रखी गई थी, लेकिन पूरे गांव को इसकी खबर थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे गांव पहुंचा, घर की महिलाओं के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। घटना की सूचना के बाद शव देखने पहुंचे लोगों की आंखें भी नम हो गई। मृतक अभिनंदन सातवी और संदीप 11वीं क्लास का छात्र था। घटना के बाद से ही घर परिवार और स्वजनों को संतावना देते-देते अंततः अभिनंदन के पिता हरिओम पासवान और संदीप मेहता के पिता अशोक मेहता का धैर्य उस वक्त जवाब दे दिया, जब जवान बेटा का शव दरवाजे पर पहुंचा। अंतिम संस्कार में पहुंचे कई लोगों ने मृतक के पिता हरिओम पासवान और अशोक मेहता को धीरज बंधाया। दोनों किशोरों के अंतिम यात्रा में गढ़वा जिला अध्यक्ष शांति देवी पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, मुखिया संतोष कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य बुधन सिंह, रोहित वर्मा, प्रदीप सिंह, अनुज चंद्रवंशी, राम कवल पासवान, संजय ठाकुर, गुलाम अली, सोभन पासवान, ललन सिंह, राहुल सिंह, सत्यनारायण सिंह सहित भाजपा, कांग्रेस, राजद, बसपा के कार्यकर्ता सहित कई लोग शामिल हुए।
Advertisement