भवनाथपुर। थाना क्षेत्र के भवनाथपुर श्रीबंशीधर नगर मुख्य सड़क पर छमाइलवा समीप सड़क दुर्घटना में 2 लोग घायल, एक कि हालत गंभीर किया गया रेफर।घायलो में अशोक मेहता पिता उमेश मेहता एवं मोती चौधरी पिता स्व. बैजनाथ चौधरी दो खरौंधी थाना के अरंगी निवासी का नाम शामिल है। दोनों एक ही बाइक से श्रीबंशीघर नगर से भवनाथपुर की ओर आरहे थे कि छमाइलवा के पास भवनाथपुर से श्रीबंशीघर की ओर जा रही बोलेरो धक्का मार कर भाग गई। दोनों घायलों को राहगीरों द्वारा भवनाथपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया। जहाँ ड्यूटी में उपस्थित डॉ. प्रियंका कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद मोती चौधरी का गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।
Advertisement