विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह

प्रखंड मुख्यालय के अमहर खास पंचायत के पंचायत भवन में बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा, मुखिया ललित नारायण सिंह (ददन सिंह) जिला परिषद संभू राम चंद्रवंशी,प्रमुख दीपा कुमारी 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शैलेंदर प्रताप देव,बीडीसी भरदूल चंद्रवंशी,मुखिया पति पंकज सिंह,अशोक पासवान,मुना अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बीडीओ ने सोना शोबारन योजना के तहत लाभुकों को धोती साड़ी दे कर किया।

शिविर में पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। जिसमें अंचल, बाल विकास, शिक्षा, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक, कृषि सहित कई अन्य विभाग के स्टॉल लगाए गए।

बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित कराना तथा समस्याओं का समाधान कराना है।
उन्होंने सरकार की महत्वकांक्षी योजना सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना-सोबरन साड़ी, धोती- लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कंबल वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ शिविर में लगाए गए स्टॉल की जानकारी दी गई।
वही मुखिया ललित नारायण सिंह, जिला परिषद सदस्य संभू राम चंद्रवंशी प्रमुख दीपा कुमारी, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव,बीडीसी भारदुल चंद्रवंशी, लव सिंह, ललटू सिंह,उमेश गुप्ता, आदि ने ग्रामीणों को शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल से लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में लगाए गए स्टालों में आवेदन देने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई।वहीं शिक्षा विभाग से बीईईओ विजय पांडे और पेय जल विभाग के कनीय अभियंता भरत कुमार बिजली विभाग के स्टॉल के साथ कनीय अभियंता गुणवंत कुमार स्वास्थ विभाग के डॉक्टर सुचित्रा कुमारी शिविर में अनुपस्थित पाए गए। वहीं विशुनपुरा थाना के पु.अ.नी.निमिर हेस्सा अपने दल बल के साथ शिविर में उपस्थित थे।
Advertisement