भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड क्षेत्र के भवनाथपुर पंचायत के टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन श्री बंशीधर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार, प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य रजनी शर्मा, मुखिया बेबी देवी, उप मुखिया समलेश राउत, चिकित्सा प्रभारी दिनेश सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा, सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव प्रसाद यादव व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान विभिन्न विभाग के स्टाल लगाये गये। जिसमें लाभुकों ने जरूरत के हिसाब से संबंधित स्टॉलों में जाकर अपना आवेदन जमा किया।
कार्यक्रम में डीसी रमेश घोपल के नहीं पहुंचने पर मायूस दिखे ग्रामीण
भवनाथपुर पंचायत के बस्ती निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह ने मायूस होते कहा की मैंने पंचायत भवन वर्ष 2017 से 2020 तक बनवाया। जिसमें 3 लाख 35 हजार रुपये का बिल बकाया है। मैंने डीडीसी को भी बकाया बिल भुकतान करने के लिए लिखा, लेकिन आज तक मेरा बकाया भुगतान नहीं मिल पाया। आज मैं जनता दरबार में आवेदन लेकर आया तो पता चला की उपायुक्त कार्यक्रम में नहीं आ रहे है। बाला यादव, संजय राम, प्रमोद यादव, जय कुमार यादव, दीपक यादव सहित कई ग्रामीण उपायुक्त को आवेदन देने पहुंचे थे, लेकिन कार्यक्रम में उपायुक्त के नहीं पहुंचने पर मायूस हो गए।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि अपने पंचायत में आयोजित शिविर का लाभ उठाएं। सरकार आपके द्वार आपको लाभ देने पहुंची है। कहा कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लाभुकों को मिलेगा। कहा कि सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है, लेकिन जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ ग्रामीण नहीं ले पाते हैं। इसलिए वे अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ लें। अभियान की पूर्ण सफलता तभी है, जब अधिक से अधिक नागरिक इससे लाभान्वित हों।अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 5 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र, ग्रीन कार्ड के 5 लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, सर्वजन पेंशन योजना के तहत 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र, श्रम कार्ड 10लोगों को, कुटीर उद्योग विभाग से शुभम कुमार सोनी को 7 लाख रुपये का चेक, वहीं जेएसएलपीएस के सखी मंडल की महिलाओं को रोजगार के लिए 10 लाख रुपये का चेक दिया। कार्यक्रम का संचालन रोजगार सेवक तहमिद अंसारी व जयराम पासवान ने किया। इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा भीड़ विद्यालय की छात्राओं की थी। इस मौके पर बीपीओ दयानंद प्रजापति, पंचायत सेवक विष्णु प्रसाद, अजीत सिंह, सतीश सिंह, भुनेश्वर प्रसाद सिंह, बीपीएम नीरज कुमार, श्रम मित्र नागेंद्र शर्मा, सिराज अहमद, रवि कुमार, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गणपत राम, चंदन कुमार, विष्णु कच्छप सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement