भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखण्ड क्षेत्र के मकरी पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया सरिता देवी ने फीता काट कर सीएसपी का किया उदघाटन किया। मौके पर पंचायत के मुखिया सरिता देवी ने कहा कि पंचायत सचिवालय में एसबीआई के सीएसपी के खुलने से पंचायत के लोगो को पैसा जमा-निकासी के लिए अब दूर नही जाना पड़ेगा। हम पंचायत के विकास के लिए ततपर है आगे और भी सुविधा पंचायत में ही उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। जिस से पंचायत के लोगो को परेशानी नही हो। इस मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही के निजी सचिव धनन्जय कुमार, सीएसपी संचालक सुरेश पाल, मानिकचंद सिंह, हरिकिशुन राम, महेश पाल, नीतीश यादव, सुनील पासवान, नैमुदिन अंसारी, इजरायल अंसारी, बिगन साह, शम्भू पाल, दिनेश पाल, सिमा देवी, कंचन देवी, बिंदा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement