भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
एलएनटी कंस्ट्रक्शन सोन कनहर यूजीपीएल गढ़वा प्रोजेक्ट के तत्वावधान में बुधवार को थाना परिसर में पौधरोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार, थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो एवं कंपनी केईएचएस मैनेजर अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से फलदार पौधे लगाएं। कम्पनी के इएचएस मैनेजर अशोक कुमार ने कहा की व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 2500 सौ से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य आसपास के इलाकों में पौधरोपण कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया गया है। भवनाथपुर प्रखंड के सेल डीएवी टाउनशिप, माइंस अस्पताल टाउनशिप, सरस्वती विद्या मंदिर टाउनशिप, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवनाथपुर में फलदार पौधे लगाए जा चुके हैंlपौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है l जिसके अंतर्गत थाना परिसर में बुधवार को आम, अमरूद, नींबू, कटहल सहित 1000 पौधे रोपे का लक्ष्य हैं। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार ने कंपनी के इस कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि धरती पर पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो मानव जीवन समाप्त हो जाएगा। यह कार्बन डाइऑक्साइड लेता है और ऑक्सीजन छोड़ता है। पेड़ पौधे रहेंगे तो वर्षा भी अधिक होगी। इसलिए हमलोगो को पेड़ पौधे लगाकर इसे बचाने का भी संकल्प लेना चाहिए। वहीं थाना प्रभारी सतीश महतो ने कहा कि पौधे हमें प्राणवायु ऑक्सीजन देते हैं। जिससे पर्यावरण भी शुद्ध रहता है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए और मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। इस मौके पर कंपनी केइएचएसओ राहुल पांडे, राकेश कुमार गुप्ता सहित पुलिस जवान उपस्थित थे।
Advertisement