भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
बोकारो स्टील माइंस कॉलेज सिंदुरिया के मैदान में अगामी 5 से 6 नवंबर तक दो दिवसीय विहंगम योग समारोह सह 1101कुंडीय विश्वशांति महायज्ञ आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ को सफल बनाने में विहंगम समाज के लोग दिन रात लगे हुई है।
बुधवार को श्री बंशीधर नगर डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी, भवनाथपुर पुलिस निरिक्षण चंदन कुमार, भवनाथपुर थाना प्रभारी सतीश महतो, खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार, केतार थाना प्रभारी संतोष रवि, हरिहरपुर ओपी कुंदन सिंह ने यज्ञ स्थल का निरिक्षण कमेटी के सदस्यों के साथ किया। डीएसपी प्रमोद कुमार ने कहा की यज्ञ के सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस जवान एवं महिला पुलिस को लगाया जाएगा। इस की जानकारी देते हुए विहंगम योग संत समाज के जिला संयोजक विवेक प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 5 नवम्बर सुबह 7 बजे से श्वेत ध्वजारोहण के साथ आसन प्राणायाम ध्यान किया जायेगा।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 7
Total views : 502615