भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
विश्व शांति वैदिक महायज्ञ में शामिल होने के लिए भवनाथपुर के सिंदुरिया आश्रम पहुंची बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा निवासी रामलाल रजवार की पत्नी धनव्रत देवी शनिवार की शाम में बिजली की करंट की चपेट में आने से घायल हो गई।
घायलावस्था में गुरु भाईयों ने सात बजे रात्रि को भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां आयुष डॉक्टर निशंक निश्रम की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। घटना के संबंध में महिला के पति रामलाल रजवार ने बताया कि हमलोग पूरा परिवार भवनाथपुर में आयोजित होनेवाले यज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। मेरी पत्नी भोजन करने के पश्चात थाली साफ करने गई थी। उसी दौरान बिजली के नंगे तार में स्पर्श हो जाने के कारण घायल हो गई। चिकित्सक ने बताया कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है।
Advertisement






Users Today : 4
Total Users : 349090
Views Today : 5
Total views : 502193