भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
‘बाबा नाम केवलम् ‘ अखंड कीर्तन के साथ त्रिदिवसीय योग साधना शिविर का समापन हो गया। प्रभात गुरुकुल एकेडमी बनसानी में आयोजित त्रिदिवसीय योग साधना शिविर व प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा औषधि विहीन उपचार कार्यक्रम 3 घंटे के अखंड कीर्तन के साथ समापन हुआ। गिरिजानंदन जी बताया कि आनंद मार्ग एक सेवामूलक अध्यात्मिक संस्था है, जो आत्म मोक्षार्थम जगत हिताय च मिशन पर आधारित है। नर सेवा हि नारायण सेवा है I
इस कार्यक्रम मे खान पान, जड़ी बूटी, घरेलू उपचार व योगाभ्यास द्वारा असंख्य रोगों का इलाज बताया गया। लकवाग्रस्त भागीरथी पासवान ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन डंडे के सहारे आये थे, लेकिन आज अंतिम दिन बिना डंडे के सहारे कार्यक्रम मे आकर काफी ख़ुशी हुयी। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य प्रशिक्षक आचार्य अवनिन्द्रानंद अवधूत ने बताया कि अस्थमा व एलर्जी का शर्तिया ईलाज वर्ष मे दो कार्तिक पूर्णिमा और श्रावणी पूर्णिमा के दिन होता है। इस बार 7 नवम्बर को इसी जगह पर निशुल्क ईलाज किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रभात गुरुकुल एकेडेमी बनसानी के निदेशक अलोक कुमार, डॉ ब्रिजनाथ आर्य, सत्य प्रकाश यादव,. गिरिजानंदन जी, कामेश्वर जी, सचितानंद जी, काशी राम व सैकड़ो लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी I
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 7
Total views : 502615