श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
Advertisement
थाना क्षेत्र के बंशीधर मुहल्ला में संचालित आटा मिल में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में 12 हजार रुपये नगद, दो मोबाइल सेट के अलावे लोहे का अन्य सामान चोरी कर ली गयी है। भुक्तभोगी धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह कल म्योरपुर गए थे। सुबह आये तो देखे की आटा मिल में रखे सामान और नगद गायब था। उन्होंने बताया कि आटा मिल के घर मे लगे कंडी काटकर पिछले हिस्से से चोर घर मे घुसे थे। आटा मिल में रखे बक्सा को तोड़कर 12 हजार नगद, दो मोबाइल सेट और लोहे का अन्य सामान गायब था। उन्होंने बताया कि वे काम के सिलसिले से म्योरपुर गए थे। दुकान खाली होने का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। वही भुक्तभोगी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दे दी है।
Advertisement