रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना के कर्णपुरा स्थित मिडिल स्कूल का उपायुक्त रमेश घोलप ने औचक निरीक्षण किया। डीसी कर्णपुरा में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार में शामिल होने आए थे। इस दौरान डीसी ने बच्चों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मध्याह्न भोजन भी किया। विद्यालय मे बच्चों की कम उपस्थिति को देखकर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने एक माह के अंदर बच्चों की 90 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करानों को कहा। मौके पर मौजूद बीईईओ विजय पांडेय को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकर मांगने का निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय मे बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए लगातार विद्यालय का भ्रमण करे।अगर विद्यालय मे बच्चों की 90 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित नही होता है, तो उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों का वेतन निकासी पर रोक लगा दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्कूली छात्रों के साथ बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को जाना साथ ही बच्चों को पढ़ाई के प्रेरित भी किया। डीसी ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। मौके पर जीप अध्यक्ष शांति देवी, प्रमुख करुणा सोनी, मुखिया अजीत कुमार पांडेय, रमना पंचायत के मुखिया दुलारी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement