भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सह पंसस भवनाथपुर चन्दन कुमार ठाकुर व पंसस सकिल अहमद के पहल पर भवनाथपुर प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी जयपाल महतो ने अरसली दक्षिणी निवासी लाल बिहारी चेरो को ट्राई साइकिल प्रदान किया। दोनों पैर से दिव्यांग अरसली दक्षणी निवासी लालबीहारी चेरो प्रखंड अपनी पत्नी के साथ पहुचे थे। जिस पर उन दोनो को देख सहयोग के लिए लालबिहारि से प्रखण्ड कार्यालय आने का कारण पूछा एवं प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी जयपाल महतो से बात कर लालबिहारि चेरो को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिस पर प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी जयपाल महतो ने तत्काल पहल करते हुए लालबिहारी को ट्राई साइकिल प्रदान किया। मौके पर प्रवेक्षिका रिंकी कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement