रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री सीताराम मानस मंदिर संचालन समिति की कमिटी का पुनर्गठन बाबा रामजी दास की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे सर्वसम्मति से व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता बिरेंद्र प्रसाद गुप्ता को अध्यक्ष मनोनित किया गया।जबकि सचिव पद पर धनंजय प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष के पद के लिए मुन्ना प्रसाद को मनोनित किया गया। उसी प्रकार कृष्णा प्रसाद को उपाध्यक्ष व सेवानिवृत शिक्षक बालरूप राम को संरक्षक बनाया गया। फिलहाल सोलह लोगो को कार्यसमिति सदस्य के रुप मनोनित किया गया है। जिसमे मनोज कुमार सिंह, अशर्फी चंद्रवंशी, ललित चंद्रवंशी, बाबूलाल गुप्ता, अनिल प्रसाद गुप्ता, पंकज प्रसाद गुप्ता, अनुज चंद्रवंशी, मंतोष पासवान, आनंद गुप्ता, संजय प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश सोनी, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, विश्वजीत कुमार, राकेश कुमार पासवान, रविशंकर गुप्ता, श्याम किशोर प्रसाद का नाम शामिल है। दिनेश गुप्ता को मीडिया प्रभारी मनोनित किया गया। मौके पर बिरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से पूरे पंचायत वासियों ने श्री सीताराम मानस मंदिर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का दायित्व सौंपा है, उसे कृत संकल्पित होकर पुरा करने का प्रयास कमिटी करेगी। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कमिटी की बैठक कर मंदिर विकास के लिए कई निर्णय लिया जाएगा। मौके पर पूर्व प्रमुख मृत्युंजय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, श्री प्रसाद गुप्ता, नरेश प्रसाद गुप्ता, सुनील गुप्ता, आनंद गुप्ता, आशीष कुमार, त्रिवेणी लाल, जगदीश यादव, संजय प्रसाद, राजू कुमार, हरिहर दास, पिंटू, अनिल गुप्ता, जितेंद्र कुमार, शंभू गुप्ता, मिकू कुमार, पंकज कुमार, अमित प्रकाश, नीरज प्रसाद, सुदामा प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement