रमना(गढवा)/राहुल कुमार
रमना बाजार निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के द्वितिय पुत्र अभिषेक कुमार का चयन जेपीएससी के माध्यम से सहायक अभियंता (मेकनिकल) के पद हुआ है। इस सफलता को लेकर स्वजनों सहित पंचायत वासियों मे हर्ष है।
अभिषेक पहली बार मे ही जेपीएससी क्वालिफाई करते हुए 48 वाँ रैक हासिल किया है। इसके पहले विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के बड़े पुत्र सत्यम कुमार का चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुम्बई मे सहायक वैज्ञानिक के पद तीन साल पूर्व मे हुआ था। सत्यम फिलहाल एनपीसीआईएल चेन्नई मे कार्यरत है। बचपन से मेधावी अभिषेक डीएवी भवनाथपुर से मैट्रिक पास करने के बाद श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो से 12 वी, बीआईटी सीदरी धनबाद से बीटेक और आईआईटी दिल्ली से एमटेक का पढ़ाई पुरा किया है। फिलहाल अभिषेक चेन्नई मे ही भारतीय सेवा से जुड़ी अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहा है। अभिषेक के चयन पर मुखिया दुलारी देवी, पंसस सीता देवी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र प्रसाद गुप्ता, आत्मा प्रसाद सिंह, संजय कुमार गुप्ता, अजीत कुमार सोनी, सुनील कुमार, ललीत प्रसाद, बालजी प्रसाद, रोहीत वर्मा सहीत कई लोगों ने बधाई दिया है
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 7
Total views : 502615