विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
विशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र के चितरी जाकर मृतक के परिजनों को समाजसेवी आलम बाबू ने सहयोग प्रदान किया। गांव निवासी उपेन्द्र वियार की मौत कुछ पूर्व हो गयी थी। उपेंद्र कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उपेंद्र बिहार के डिहरी में मजदूरी का काम करता था। वही पर तबियत बिगड़ने पर मौत हो गयी थी। समाजसेवी आलम बाबू ने कहा बताया कि मृतक का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। उन्हें ऐसे लोगो की सेवा करने में अलग अनुभूति मिलती है। आलम बाबू के साथ मुखलाल रजवार, अवधेश रजवार, उमेश ठाकुर, शमशेर आलम, मुखरम अंसारी, इजहारुल अंसारी सहित कई लोग थे। परिजनों को आटा, रिफाइन, आलू सहित अन्य खाद्य सामग्री सहयोग के रूप में प्रदान की गई।
Advertisement







Users Today : 16
Total Users : 349302
Views Today : 34
Total views : 502557