श्री बंशीधर नगर(गढ़वा)/उपेंद्र कुमार
स्वास्थ्य विभाग की कॉमन रिव्यू टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण बुधवार को किया। इस दौरान टीम ने प्रसव कक्ष, वार्ड, स्टोर रूम, ओपीडी रूम सहित अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर मौजूद अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी लिया। टीम के सदस्यों ने उपाधीक्षक को लोगो को बेहतर स्वास्थय सुविधा मुहैया कराने की बात कही। कहा कि सरकार लोगो के स्वास्थ्य सुविधा को लेकर गंभीर है। ऐसे में जरूरतमन्दों को इसका लाभ ईमानदारी से उपलब्ध कराना सभी स्वास्थ्यकर्मियों की जिम्मेवारी है। टीम में स्टेट डाटा मैनेजर सुबोध कुमार, डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर सुजीत कुमार मुंडा सहित अन्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व टीम के अस्पताल पहुंचने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, डॉ नागेंद्र सिंह, राजेश कुमार, करुणा कुमारी, अनुरंजन पांडेय, ममता कुमारी, नीलम कुमारी, मीणा देवी, रजमतिया देवी, मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement