भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
सिंदुरिया पंचायत के रेलवे साइडिंग दुर्गा मंदिर परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीडीओ जयपाल महतो , सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव, प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, मुखिया नंदलाल पाठक, उप मुखिया वैश खान, सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव प्रसाद यादव, बीडीसी संजू देवी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर वीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि आपके योजना, आपकी सरकार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं का आम जनों को दिया जाए ताकि कोई भी अहर्ता प्राप्त बेटी योजना के लाभ से वंचित ना रहे। इस मौके पर 15 लोगों के बीच बीडीओ, सीओ, प्रमुख एवं मुखिया ने सयुक्त रूप से कंबल वितरण कियाl 10 लोगों के बीच जॉब कार्ड वितरण किया गया। शिविर में पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। जिसमें अंचल, बाल विकास, शिक्षा, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक, कृषि, 15वें वित्त आयोग, समाज कल्याण, ई श्रम पोर्टल, सामाजिक सुरक्षा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन,सहित कई अन्य विभाग के स्टॉल लगाए गए। शिविर में 724आवेदन मिले एवं 221का निष्पादन किया गयाl कार्यक्रम का संचालन रोजगार सेवक तहमिद अंसारी एवं जयराम पासवान ने किया। इस मौके पर बीपीओ दयानंद प्रजापति, पंचायत सेवक अजीत सिंह, बीपीएम,नीरज कुमार, श्रम मित्र नगेंद्र शर्मा, गणपत राम, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, सुनील तिवारी, रवि कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement