रंका(गढ़वा)/तौहिद आलम
रंका अनुमंडल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में कोविड के विशेष टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग व आई सैप टीम रंका के संयुक्त तत्वाधान में प्रचार-प्रसार वाहन के द्वारा किया गया। बताते चले कि कोविड टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को जागरूकता अभियान के क्रम में इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल्स ( आई सैप ) ₹ के ब्लॉक कॉर्डिनेटर बिपिन कुमार के दिशा निर्देश पर विलेज एंबेसडर मुकेश कुमार पाण्डेय व अमरेन्द्र कुमार के द्वारा नियमित रूप से प्रखंड रंका के विभिन्न क्षेत्रों में जा कर लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें कोविड का टीकाकरण कराने के लिए निरंतर प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है । साथ ही साथ झारखण्ड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे *आपकी योजना , आपकी सरकार , आपके द्वार कार्यक्रम* के अन्तर्गत लगने वाले सभी शिविरों में जा कर आई सैप के बैनर तले ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें टीकाकरण करवाने में सराहनीय सहयोग भी प्रदान कर रहें हैं । आज इसी विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सोनदाग पंचायत के भलुवानी ग्राम के आंगनवाड़ी केन्द्र में 10 लोगों का टीकाकरण एवं कंचनपुर पंचायत के खुरा ग्राम के चौपाल पर भी 10 लोगों का टीकाकरण कराया गया । जबकि प्रचार वाहन के द्वारा पाल्हे, भलुवाणी, सोनदाग, सिंगाकला, हुरदाग, गोता टोला, भलपहरी व रंका खुर्द के क्षेत्रो में जा कर ग्रामीणों को बड़ी संख्या में कोविड का टीकाकरण कराने पर जोर दिया। इस दौरान विलेज एंबेसडर अमरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव में टीका (वैक्सीन ) एक संजीवनी की तरह है । देश विदेश में अब तक करोड़ों लोगों ने टीका लगवाकर अपने आप को सुरक्षित किया है। अपने झारखण्ड में भी टीकाकरण अभियान पूरी गति से चल रहा है। वहीं विलेज एंबेसडर मुकेश कुमार ने भी अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सभी का यह संकल्प होना चाहिए की अगले 3 से 4 महीने में सभी के सहयोग से सभी झारखण्डवासियों को टीककरण का लाभ पहुंचा दिया जाए। इस अवसर पर एएनएम सरिता प्रकाश, कंचन कुमारी, सहिया साथी प्रमिला देवी, आंगनवाड़ी सेविका सीता देवी, सहायिका रीता देवी, स्वास्थ्य सहिया हेमवंती देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे ।
Advertisement