धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड अंतर्गत खाला पंचायत सचिवालय में गुरुवार को फेज-2 के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी रामाश्रय राम, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, प्रमुख शांति देवी, जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, मुखिया अजरून निशा, बीडीसी लीलावती देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। शिविर में पंचायत के लोगो के लिए विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। जिसमे अंचल, बाल विकास, पेंशन, विभाग, आवास, पशुपालन, जेएसएलपीएस, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित अन्य कई विभाग का स्टॉल लगाया गया था। इस दौरान बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए बताया की राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम कर लोगो को सरकारी योजना की जानकारी दे कर उन्हे लाभ देने का काम किया जा रहा है। साथ ही लोगो की समस्याओं का समाधान कराना ही शिविर का मुख्य उद्देश्य है। वही बीडीओ ने बारी-बारी से सभी स्टॉल का निरीक्षण भी किया। सभी विभाग के कर्मीयो को निर्देश दिया की आवेदन प्राप्त करने के बाद तत्काल आवेदन प्राप्ति रसीद दे लोगो को दे। बीडीओ ने ग्रामीणों को शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल के बारे में जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि साबिर अंसारी, दामोदर जयसवाल, समाजसेवी सरफराज अंसारी, महताब आलम, रामभरोसा राम, अनिरुद्ध गुप्ता सहित सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
Advertisement