श्री बंशीधर नगर(गढ़वा)/उपेंद्र कुमार
विधान सभा मे 1932 का खतियान आधारित स्थानीयता नीति और आरक्षण विधेयक पारित होने पर झामुमो ने खुशी जाहिर की है। बस स्टैंड के समीप एनएच-75 पर झामुमो के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जमा होकर अतिशबाजी किया। इस दौरान पार्टी के झंडे लेकर कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी किया। इस दौरान पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय ने कहा कि 1932 का खतियान आधारित स्थानियता नीति विधानसभा में पारित करवाकर प्रदेश की जनता को हेमंत सोरेन सरकार ने जश्न मनाने का मौका दिया है। झारखंड के वीर शहीदों और आंदोलनकारियों का आज सपना साकार हुआ है। अलग राज्य बनाने का जो उद्देश्य था, वह अब पूरा हो रहा है। आंदोलन में सर्वस्व निच्छवार करने वाले महान सपूतों को हेमंत सोरेन ने सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है। वही उन्होंने कहा एसटी को 28%, पिछड़ा वर्ग को 27% और एससी को 12% आरक्षण देने का विधेयक भी ऐतिहासिक है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सरकार की लोकप्रियता से घबराकर सरकार को अस्थिर करने में भाजपा लगी है। लेकिन झामुमो के लोग भाजपा के मंसूबों को पूरा नही होने देंगे। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष अमर राम, अमरनाथ पांडेय, जिला परिषद सदस्य रानी बाला, झामुमो नेत्री किरण देवी, नेहा कुमारी, कामता प्रसाद, जितेंद्र कुमार, बुलबुल चौबे, मुन्ना खान सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 10
Total Users : 349212
Views Today : 18
Total views : 502405