श्रीबंशीधर नगर(गढ़वा)/उपेंद्र कुमार
श्री बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इससे श्री बंशीधर नगर और मंदिर को अलग पहचान मिलेगी। इस कार्य को पूरा कराने में भागीरथ प्रयास करने के लिए सांसद विष्णु दयाल राम और विधायक भानु प्रताप शाही का श्री बंशीधर वासियों के तरफ से आभार व्यक्त करते हैं। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के प्रभारी मुकेश कुमार चौबे, मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता के दौरान कही। नेताओ ने कहा कि श्री बंशीधर वासियों के साथ-साथ पूरे हिंदू समाज के धरोहरों को पहचान दिलाने के लिए सांसद और विधायक ने जो कार्य लगातार कर रहे हैं, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। सांसद विष्णु दयाल राम और विधायक भानु प्रताप शाही को बधाई देते हुए कहा की गढ़वा को राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आगामी 14 नवंबर को होने वाले श्रीनगर पुल का शिलान्यास का गौरव प्राप्त किया है। जिसका शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। यह कार्य भी क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रेसवार्ता मे विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, विभूति भूषण चौबे, युवा नेेता मिथिलेश पासवान, राहुल पाल, उपाध्यक्ष हीरा प्रसाद, अविनाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727