रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड के बहीयार मोड़ से सपही व शहीद भगत सिंह चौक से भागोडीह तक पथ मरम्मती का शिलान्यास विधायक भानुप्रताप शाही ने रविवार को किया। उक्त सड़क की मरम्मती प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग से दो करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।

सपही के देवी धाम और भागोडीह के पोखरा पर शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भानुप्रताप शाही ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकाश मे बेहतर सड़क का होना विकास का पहला पायदान है।उन्होंने कहा कि हम जो वादा करते है, उसे पुरा करते है। सड़क के माध्यम से गांव को मुख्यालय से जोड़ना, 20 घंटा बिजली देने का काम किया है। उन्होंने झामुमों नेता ताहिर अंसारी कर कटाक्ष करते हुए कहा कि कभी गरिबों की हक की लड़ाई लड़ने के नाम पर हथियार उठाने वाले नेता भी अपना हथियार गढ़ मे जमा कर दिए है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगामी चुनाव मे भी दोनों को हराएंगे।भानूप्रताप शाही ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम विकास योजना लाते है, लेकिन राज्य सरकार हमारी योजना को रोक देती है। राज्य सरकार विकास मे बाधक बनी हुई है।कार्यक्रम को प्रमुख करुणा सोनी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार, बीससूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी, सिंह, अनिल चौबे सहीत कई लोगो ने संबोधित किया। जबकि इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी, राजेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, बिक्की सिंह, संजीव सिंह, पिंटू सिंह, नीरज सिंह, मनोज कुमार सिंह, अमीत प्रकाश, प्रियांशु ठाकुर, सतवंत कुमार सिंह, अजय बैठा सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement