बिशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा जिला परिषद सदस्य शम्भू राम चंद्रवंशी ने डीसी रमेश घोलप से मिलकर जिले के वित्तरहित स्कूल के छात्रों को कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने का अनुरोध किया है। सोमवार को इससे संबंधित मांग पत्र जिप सदस्य ने डीसी को सौपा। माँगपत्र में कहा गया है कि जिले के वित्तरहित दस स्कूलों के 8000 से ज्यादा छात्र क्लास 9वी और 10वी में अध्ययनरत हैं। जिनमे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के छात्रों की संख्या अधिक है। पिछले कई वर्षों से इन्हें छात्रवृत्ति लाभ मिलते आया है। लेकिन इस बार कल्याण विभाग की ओर से सभी स्कूलों को आईडी पासवर्ड दिया गया है। लेकिन वित्तरहित स्कूलों को अभी तक पासवर्ड नही दिया गया है। वही आवेदन की अंतिम तिथि भी समाप्त होने को है। सुदूरवर्ती और गरीब परिवार के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति बहुत बड़ा सहारा है।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री के गढ़वा आगमन पर मुख्यमंत्री और मंत्री मिथलेश ठाकुर को भी आवेदन दिया गया है। डीसी ने इस समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जल्द ही निदान करने का आश्वासन दिया है।
Advertisement