झारखण्ड पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान सम्पन्न, 31 मई को होगी मतगणना
गढ़वा जिले के 7 प्रखंडो में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में जमकर वोटिंग हुई है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की कतार हरेक बूथ पर लग गयी थी। जिले के डीसी और एसपी ने कई मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर खुशी जाहिर भी किया। दोपहर 1 बजे तक ही 62 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 1 बजे तक कई प्रखंडो में 70 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था।
दोपहर 1 बजे तक मतदान की स्थिति
*◆ कांडी- 59%*
*◆ बरडीहा- 69%*
*◆ डंडई- 69%*
*◆ मेराल – 47%*
*◆ गढ़वा- 61%*
*◆ डंडा- 70%*
*◆ मझिआंव- 55%*
*कुल प्रतिशत- 62%*







Users Today : 8
Total Users : 349915
Views Today : 9
Total views : 503446