ट्रॉमा सेंटर में विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
Advertisement
श्री बंशीधर नगर ट्रॉमा सेंटर में आयोजित बैठक मे नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांक एवं एनएचएम से संबंधित सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने के लिए व उसमें आवश्यक सुधार हेतु समीक्षा किया गया। बैठक में नियमित टीकाकरण, कुपोषण उपचार केंद्र, एनीमिया मुक्त भारत,पर बल देते हुए डीपीएम प्रवीण कुमार ने कहा कि टीकाकरण नियमित रूप से संचालित हो इसका विशेष ध्यान पूर्व की भांति देना है। उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्र को नियमित रूप से संचालित करने की बात कही। जबकि एनीमिया मुक्त भारत बनाने हेतु ग्रामों में गुरुवार एवं शनिवार को वीएचएनडी के माध्यम से टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति पाने का निर्देश दिया। उक्त अवसर पर डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह, अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी, सहायक विपेस राज तमांग, प्रखंड लेखा प्रबंधक करुणा कुमारी, प्रखंड डाटा प्रबंधक अनुरंजन कुमार पांडेय, नूर उल हक अंसारी, अभिषेक कुमार ,अरविंद कुमार ,सहित सभी एएनएम, सी एच ओ व अन्य कर्मी उपस्थित थे.