कधवन गांव निवासी ने पुलिस से घर जलाने की नीयत से आग लगाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग किया है।
श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कधवन गांव निवासी गुलाम साबिर साह ने थाना प्रभारी का आवेदन देकर गांव के सजरून बीवी पति जुबेर साह के खिलाफ घर से सटा लकड़ी और घर जलाने के नियत से आग लगाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर उसने थाने में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग किया है। थाने को दिये आवेदन में लिखा है कि मैं घर पर नहीं था, मेरी पत्नी घर के अंदर थी। बाहर आग देख पड़ोसी जब शोर मचाए तो मेरे पत्नी घर से बाहर निकली तथा पड़ोसियों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गय। जिससे मेरा घर जलने से बचा। गुलाम साबिर ने लिखा है कि वह महिला काफी लड़ाकू है। जो हमेशा विवाद करती रहती है। मुझ पर झूठा रेप केस करने की धमकी तथा हत्या कराने की भी धमकी देती है। उन्होंने कहा कि अगर मैं 5 मिनट के लिए लेट हो जाता तो मेरा घर और मेरा परिवार जलकर राख हो जाता। गुलाम साबिर ने थाना प्रभारी से गुहार लगाया है कि उक्त महिला तथा उनके सहयोगियों के विरुद्ध कारवाई की जाए।








Users Today : 4
Total Users : 349216
Views Today : 4
Total views : 502409