भारत मे भी बढ़ने लगे कोरोना मरीजो की संख्या, सरकार पूरी तरह सतर्क

नेशनल डेस्क/हिंदुस्तान की आवाज़
भारत में भी कोरोना को लेकर लोगो मे एक बार फिर से डर सताने लगा है। चीन सहित अन्य देश मे कोरोना के भयावह स्थिति को देखते हुए देश की सरकार अलर्ट मोड में है।
देश में भी कोरोना के केस अचानक बढ़ने लगे है। हालांकि अभी रफ्तार कम है, लेकिन चिंताएं बढ़ गयी है। क्योंकि चीन, जापान, ब्राजील की स्थिति काफी खराब है। रविवार को देश मे कोरोना के 227 नए मामले आए जबकि इससे पहले संक्रमण के 201 मामले सामने आए थे। उससे पहले कोरोना के 145 केस सामने आए थे। ऐसे में केस बढ़ने से चिंताएं जायज है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अभी देश में कोविड की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। देश में अब टेस्टिंग बढ़ रही है, और संक्रमण दर को देखना होगा। देश के कुछ जिलों में संक्रमण में इजाफा देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि देश के तीन दर्जन जिलों में कोरोना की औसत दर एक फीसदी से ज्यादा और आठ जिलों में पांच फीसदी से अधिक दर्ज की गई है।

*केंद्र सरकार कोरोना को लेकर है सतर्क*

उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय देश में कोरोना की स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है। आने वाले हफ्ते में भी मंत्रालय में बैठकों का दौर जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में एक्सपर्ट्स के साथ एक और अहम मीटिंग होगी। मंत्रालय दवाइयों की आपूर्ति पर भी निगाह रखे हुए हैं। देश में जिला स्तर पर भी जीनोम जांच भी अब शुरू हो गई है। आने वाले हफ्ते में जीनोम जांच के लिए भेजे गए सैंपलों के नतीजे आने भी शुरू हो जाएंगे। मंगलवार को देश के सभी अस्पतालों में कोविड प्रबंधन की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी। अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सिजन सिलिंडर, वेंटिलेटर की तैयारियों को परखा जाएगा।

*चीन में 11 लाख रोजाना कैस*

चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग में रोजाना 10 लाख कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। जबकि अन्य इलाकों में भी कोरोना से हाल बेहाल है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में मामले दोगुने होने की उम्मीद है। बिगड़ते हालात के बावजूद चीन के ‘सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ ने रविवार को कहा कि पांच दिनों से कोरोना से कोई मौत की सूचना नहीं है। इस बीच, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को रोजाना का कोविड डेटा पब्लिश करना बंद कर दिया। हेबेई प्रांत में ICU भरे हुए हैं, लोगों को अस्पताल में खाली बेड भी नहीं मिल पा रहे हैं।

*दिल्ली सरकार भी सतर्क*

चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड के मामले बढ़ने के बाद अब राजधानी में भी कोविड के नए खतरे से निपटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिल्ली के हेल्थ सेक्रेटरी ने रविवार सुबह सभी जिलों के डीएम के साथ एक मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी अस्पतालों में जाएं और अस्पतालों की तैयारियों को देखें। मीटिंग में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार से सभी सरकारी अस्पतालों में स्थिति देखने का काम शुरू हो जाएगा। इसमें बेड, ऑक्सिजन सिलिंडर, वेंटीलेटर आदि को लेकर हालात देखे जाएंगे। यह सारी जानकारी मंगलवार से दिल्ली सरकार के ऐप पर उपलब्ध होने लगेंगी।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!