नेशनल डेस्क/हिंदुस्तान की आवाज़
रेलवे ने सीनियर सिटीजन को बड़ी खुशखबरी दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट फिर से बहाल करने जा रहा है। इसके साथ ही पात्रता मानदंड में भी बदलाव को लेकर बात चल रही है।
कोरोना से पहले सरकार ने सीनियर सिटीजन्स को ट्रेन में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया था, लेकिन इसकी बहाली को लेकर रेलमंत्री की तरफ से बयान जारी किया गया है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस छूट को फिर से बहाल करने का फिलहाल अभी कोई प्लान नहीं है। लेकिन इसे बहाल करने पर मंथन किया जा रहा है।
उम्र सीमा में होगा बदलाव
इसके साथ ही खबर आ रही है कि रेलवे बोर्ड सीनियर सिटीजन की आयु सीमा में बदलाव करने का प्लान बना रही है, जिसके बाद में यात्रियों को कैटेगिरी के हिसाब से छूट मिलेगी। वहीं, पहले रेलवे विभाग सभी कैटेगिरी के लोगों को रियायतें देता था।
कोरोना से पहले सीनियर सिटीजन को मिलती थी रियायत
कोरोना से पहले सीनियर सिटीजन को ट्रेन सफर में रियायतें दी जाती थी।
58 साल और उससे अधिक उम्र की महिलाओं और 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के पुरुषों को रेलवे की तरफ से रियायतें दी जाती थी। महिलाओं को सभी कैटेगिरी के टिकट पर 50 फीसदी और पुरुषों को 40 फीसदी की छूट मिलती थी। लेकिन कोरोना काल के दौरान ये रियायतें बंद कर दी गयी थी।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350119
Views Today : 27
Total views : 503722