तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान(टीटीपी) ने पाकिस्तान को आज़ाद कराने का किया एलान

नेशनल डेस्क/हिंदुस्तान की आवाज़

बोया पेड़ बबूल का तो खजूर कहां से होए ? यह कहावत चरितार्थ होती है पाकिस्तान पर। भारत को आतंकवाद से अस्थिर करने का ख्वाब पाले पाकिस्तान अब खुद अपने जाल में फंस गया है। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान(टीटीपी) ने पाकिस्तान कब्जे का प्लान कर मिशन शुरू कर दिया है। पाकिस्तान में आये दिन आतंकी हमले हो रहे हैं, और देश को टो टूकड़ों में बांटने की कवायद तेज हो गई है। तहरीक-ए-तालिबान ने शहबाज शरीफ सरकार को चेतावनी दी है। टीटीपी ने कहा है कि, वो पाकिस्तान को हर हाल में आजाद करा लेगा और गुलामी की बेड़ियों को तोड़ देंगे। टीटीपी ने कहा कि, उसके लड़ाके पाकिस्तान में बद्र की लड़ाई लड़ रहे हैं। बद्र की लड़ाई इस्लाम धर्म में पहली जंग थी।

टीटीपी पाकिस्तान को आजाद करा लेने की कही बात

TTP की निगाह अब इस्लामाबाद पर कब्जा करने की है। टीटीपी के कमांडर उमर शाहिद ने कहा है कि हम पाकिस्तान को आजाद करा लेंगे और गुलामी की बेड़ियों को तोड़ देंगे। कमांडर ने बताया कि उनके लड़ाके पाकिस्तान में बद्र की लड़ाई लड़ रहे हैं। बद्र की लड़ाई इस्लाम धर्म में पहली जंग थी। टीटीपी का उद्देश्य पाकिस्तान में बंदूक के दम पर शरिया लागू करना है। इसी को लेकर टीटीपी के लड़ाके पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। वीडियो जारी करते हुए शाहिद ने कहा कि, हम बद्र की लड़ाई में पैगंबर के साथियों के नक्शेकदम पर चलते हुए पाकिस्तान में जारी जिहाद में कुर्बानी दे रहे हैं। अल्लाह ने चाहा तो हम पाकिस्तान को आजाद करा देंगे और गुलामी की बेड़ियों को तोड़ देगा।

टीटीपी कमांडर की इस धमकी को पाकिस्तान के लिए बड़े खतरे के रूप में देखा जा रहा है। टीटीपी के आतंकी इमरान खान के गृह राज्य खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान समेत अफगानिस्तान सीमा से सटे कई क्षेत्रों में एक्टिव हैं। पाकिस्तान सरकार के साथ ही सेना के लिए भी टीटीपी नासूर बनते जा रहे है। टीटीपी लगातार सेना पर हमले कर रही है जिसमें पाकिस्तान आर्मी को भारी नुकसान हो रहा है। उधर संसद में भी टीटीपी का जिक्र होने लगा है। सांसदों ने दावा किया है कि, टीटीपी ने स्वात, वजीरिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा के कई इलाकों पर अपना कब्जा जमा लिया है। इन इलाकों में पुलिस भी जाने से डरती है। इस्लामाबाद में खतरे का अलर्ट है। इस्लामाबाद को सुरक्षा घेरे में रखा गया है। स्थानीय पुलिस के साथ सेना भी इस्लामाबाद के सुरक्षा में लगा दी गयी है। हर आने-जाने वाले का जांच किया जा रहा है। पाकिस्तान की आवाम भी दहशत के साये में जी रही है।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!