अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होगा बंशीधर महोत्सव:सांसद

गढ़वा जिले के श्रीबंशीधर नगर में बंशीधर महोत्सव इस साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होगा। उक्त बातें पलामू सांसद बीडी राम ने कही। उन्होंने शहर के गुलाब मेमोरियल मार्किट में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक के दौरान बंशीधर महोत्सव आयोजित करने की मांग पर यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान बंशीधर महोत्सव नही हो पाया था लेकिन इस साल आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी से मिलकर उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बंशीधर मंदिर आने का निमंत्रण दिया। और मंदिर में स्थापित भगवान की प्रतिमा के बारे में विस्तार से जानकारी दिया है साथ ही बंशीधर महोत्सव आने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार जनकेन्द्रित नही थी लेकिन वर्तमान सरकार जनकेन्द्रित है। बजट हो या कोई भी योजना जनता से संवाद करके बनाई जाती है। उन्होंने श्री बंशीधर नगर अनुमण्डल में डॉक्टरों की कमी के बारे में कहा कि सिविल सर्जन से बात करके डॉक्टर की कमी दूर करने का प्रयास करूंगा। वही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को लेकर वे गंभीर है। उनका प्रयास गढ़वा जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का जारी है। इस संबंध में डीसी को जमीन खोजकर राज्य सरकार को पत्राचार करने की बात कही है। सांसद ने कहा कि श्री बंशीधर नगर में राजधानी एक्प्रेस की ठहराव को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात करके मांग की है। अगले संसद के सत्र में फिर से रेल मंत्री को इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शम्भू सौदागर ने इस दौरान कहा कि बंशीध्सर महोत्सव में पीएम को आने के लिए क्षेत्र से एक लाख पोस्टकार्ड के जरिये निमंत्रण भेजा जाएगा। इस दौरान चैम्बर द्वारा सांसद को मांग पत्र भी सौंपा गया। उक्त दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, गोपाल प्रसाद जायसवाल, रामजी काँस्यकार, हृदयानंद कमलापुरी, अनूप निराला, रामप्रसाद कमलापुरी सहित कई लोग मौजूद थे।

Advertisement

सांसद ने युवा संवाद के दौरान युवाओं से किया बातचीत

Advertisement

वही एक अन्य कार्यक्रम में सांसद बीडी राम ने अनिकेत पैलेस में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लिवा। इस दौरान युवाओं से बात करते हुए उनकी समस्याओं को जानते हुए अपना विचार प्रकट किया। युवाओं को सोसल मीडिया की महत्ता के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, पत्रकार धीरेन्द्र चौबे, वीरेंद्र चौबे, निशंक निश्रम, दीपक सिंह, चंद्रकेतु कुमार, अभिनव शुक्ला सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!