रंका: एसके इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

रंका(गढ़वा)/तौहिद आलम

रंका अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसके इंटरनेशनल स्कूल मे गणतंत्र दिवस हर्षो-उल्लास से मनाया गया। विद्यालय में झंडोतोलन अनुमंडल पदाधिकारी राम नारायण सिंह ने किया। उस मौके पर बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, विद्यालय के संस्थापक मोरध्वज प्रसाद सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान पर विद्यालय के निदेशक अजय कुमार सिंह व प्राचार्य नंदन तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत भाषण में प्राचार्य नंदन तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुई कहा कि सिर्फ प्रतिवर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी मनाना ही देशभक्ति नही है, इसका आयाम बहुत बड़ा है। हम अपने दायित्व को निभाकर देशभक्ति की सच्ची मिसाल प्रस्तुत कर सकते है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने भी गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में देश के लिए सर्वस्व बलिदानी शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज उनकी ही कुर्बानियों से हम स्वतंत्र हवा में सांस ले पा रहे हैं। भारत एक विशाल देश है और इसकी संप्रभुता की रक्षा करना हम सबका दायित्व है। उन्होंने बताया कि देश संविधान से चलता है और हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।
इस अवसर विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा एक से बढ़ कर एक देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया, जो उपस्थिति जनमानस का मन मोहने वाला और देशभक्ति की भावना को बढ़ाने वाला था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक प्राचार्य के साथ समस्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक मोरध्वज प्रसाद सिंह, निदेशक अजय कुमार सिंह, प्राचार्य नंदन तिवारी के साथ शिक्षक अनुप्रिटी बेक, आकाशदीप, राकेश कुजूर, अनुराग टोप्पो, मृदु तिग्गा, नारंति आनंद, तान्या कुमारी, स्वाति कुमारी, रागिनी चौबे, सुनीता कुमारी,अखिलेश दीक्षित, राजन कुमार,नोबिन्स एक्का सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!