गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चितविश्राम गाँव के दो घरों में आग लगने से लाखों रुपये की संपति जलकर राख हो गयी है। घटना शनिवार दिन के 11 बजे की है। घटना में अमीन अंसारी और मुस्तकिम अंसारी का घर पूरी तरह जल गया। करीब दो घण्टे के कड़े मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तबतक काफी नुकसान हो चुका था।घटना के बारे में स्थानीय लोगो ने बताया कि हाइस्कूल के पीछे किसी ने सिरगेट पीकर फेंका था। सिगरेट की चिंगारी से आग लग गयी। और दोनों घरों को अपने चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के शिक्षकों और गांव वालों ने पंप के जरिये आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नही हो सके। आग बुझाने के दौरान शिक्षक कमलेश पांडेय और द्वारिकानाथ पांडेय का हाथ भी थोड़ा जल गया। सूचना मिलने दमकल वाहन पहुंचा जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ितों ने बताया कि घर मे रखे अनाज, लकड़ी, कपड़ा सहित अन्य सामग्री पूरी तरह से जल गई है। पीड़ितों ने प्रसाशन से मदद की गुहार भी लगाई है।
चितविश्राम गांव के दो घरों में लगी से लाखो रुपये का हुआ नुकसान
Advertisement
Advertisement