श्री बंशीधर नगर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नगर उंटारी का 22 वाँ अंचल सम्मेलन रविवार को चेचरिया में शुरू हो गया है। सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के झंडोतोलन के बाद शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुये पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य का0 के0 ड़ी0 सिंह ने कहा कि आज हम सब तकनीक युग मे जी रहे हैं। आजादी से अब तक भारत का क्रमिक विकास हुआ है। लालझण्डा व दूसरे जनवादी व धर्मनिरपेक्ष ताकतों ने समाज को बदलने की दिशा में काम किया है। दलित आदिवासी से लेकर अल्पसंख्यकों को भी मान सम्मान दिलाने का कार्य किया है, लेकिन आज पूंजीवादी और कारपोरेट पक्षी सरकार के कारण देश गम्भीर संकट के दौर से गुजर रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार अपने धार्मिक एजेंडों को आगे कर रखा है। उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान पर है,पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ रहे है। खाने पीने की चीजें महंगी हो रही है। लेकिन ज्ञानवापी और अन्य मंदिर मस्जिद का मुद्दा उठाकर महंगाई के मुद्दे को धार्मिक मुद्दा में बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसी धार्मिक झगड़े में हमारा झारखंड भी 10 जून को देश मे बदनाम हो गया। उन्होंने कहा कि झारखंड के अधिकतर लोग धर्मनिरपेक्ष व शांति पसंद है लेकिन उन्हें भी साम्प्रदायिक बनाया जा रहा है। सम्मेलन में विभिन्न शाखाओं से चुने 45 प्रतिनिधि शामिल है। सम्मेलन में मुख्यरूप से जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला, राजकुमार राम, खलील खान, गोपाल यादव, इसहाक अंसारी, श्री राम, फुलमोहम्मद अंसारी, रामनाथ उरांव, विद्या पासवान, संगीता देवी, मूर्ति कुँवर, नगीना पासवान, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, मदन राम सहित कई लोग मौजूद थे।
भाकपा का 22 वां अंचल सम्मेलन शुरू, केडी सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
Advertisement
Advertisement