रमकंडा: जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

रमकंडा(गढ़वा)/हिंदुस्तान की आवाज़

रमकंडा प्रखंड कार्यालय के सभागार में जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरिय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा,पीएम आवास प्रखंड समन्वयक सुमित कुमार पाठक,पंचायती राज प्रखंड समन्वयक उतम कुमार एवं एसबीएम के प्रखंड समन्वयक अभय पाल ने संयुक्त रूप से किया।इस दौरान कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के विभिन्न अवयवों के साथ-साथ ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर चर्चा की गई।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा ने कहा कि आज के दौर में पेयजल का महत्व बताने की आवश्यकता नहीं है। बस सभी को इतना समझ होना चाहिए कि शुद्ध पेयजल के बिना जीवन की परिकल्पना अधूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2024 तक जिले के प्रत्येक घर को नल से जल पहुंचाने का है जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। जहां स्वच्छता होगी वहां उन्नत होगा।वही पीएम आवास प्रखंड समन्वयक सुमित कुमार पाठक ने कहा कि जल जीवन मिशन के जरिए हम सभी आने वाला कल सुरक्षित कर रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ी को हम जल उपलब्ध करा सकें।वहीं पंचायती राज प्रखंड समन्वयक उतम कुमार ने कहा कि जल की कमी दिनों दिन होती जा रही है जिसके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी हम सभी की है।वहीं एसबीएम के प्रखंड समन्वयक अभय पाल एवं सहयोगी एजेंसी के सदस्य ने स्वच्छ जल एवं स्वच्छता के बारे में विस्तारपूर्वक लोगो के बीच जानकारी प्रदान की।इस मौके पर बीपीओ अरविंद कुमार,नाजिर अरुणेश कुमार,मुखिया पति देवनाथ राम,नितेश कुमार,जेपी कुमार,जोसेफ फ्रांसिस,जितेंद्र त्यागी,रोजिद मंसूरी,मोहन यादव,विमल यादव,सीताराम यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!