गढ़वा। रमना प्रखंड के जिला परिषद सदस्य शांति देवी जिला परिषद अध्यक्ष की चुनाव जीत कर पद पर कब्जा कर लिया है। मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में शांति देवी ने सुमन देवी को 17 मतों से पराजित किया। 25 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। जिसमे शांति को 21 और सुमन को 4 मत प्राप्त हुए। डीसी ने शांति देवी को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
नयी पारी की ज़ोरदार शुरुआत के लिए बाबा को दिली बधाई के साथ साथ सहृदय शुभकामना…!!
धन्यवाद आपका सहयोग हरवक्त चाहिए उम्मीद करता हूँ कि पहले भी मिला है और आगे भी मिलते रहेगा।