पलामू(झारखण्ड) ।
पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर लड़की का शव बरामद किया गया है। स्थनीय लोगो ने हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका जताई है। बोरे में बंद लड़की के कपड़े फटे हुए थे। शव बरामद होने की सूचना के बाद इंस्पेक्टर राजबल्लभ पासवान और रेहला थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कई बिंदुओं पर खुलासा होगा। जिस रेलवे ट्रैक से शव बरामद हुआ है उस रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल ग्रासिम इंडस्ट्रीज करता है। बुधवार की सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए बाहर निकले तो देखा कि बोरा में एक शव पड़ा हुआ है। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना के बाद पुलिस शव की पहचान में जुटी है.








Users Today : 11
Total Users : 350142
Views Today : 13
Total views : 503749