धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी थाना क्षेत्र के करवा पहाड़ गांव निवासी साकिर अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र सदाम हुसैन की मौत छतीशगढ़ में सड़क दुर्घटना में हो गयी। सदाम
मालवाहक ट्रक का चालक था। जानकारी अनुसार सदाम छतीसगढ़ के संबलपुर से रायपुर के लिए माल लोडकर ट्रक से जा रहा था। सकरा थाना जिला महामुंड रास्ते में एक खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार धक्का लगा गया। जिससे उक्त ट्रक में आग लग गयी। आग लगने से सदाम की मौत हो गयी। मृतक सदाम हुसैन के भाई जहरूदिन अंसारी ने बताया कि खड़ी ट्रक के लिए इंडिकेट के लिए कुछ नहीं लगाया हुआ था। पीछे से पता नहीं चल पाया। जिससे ट्रक में टकरा गया। इस घटना में मौके पर ही सदाम ने दम तोड़ दिया। घटना इतना भयावह था कि शरीर के अधिकांश भाग जल गया। कुछ ही भाग बचा था। वही परिजनों द्वारा शरीर कुछ बचे भाग को परिजनों ने धुरकी थाना स्थित करवा पहाड़ गांव लाकर अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया।
Advertisement







Users Today : 2
Total Users : 349845
Views Today : 4
Total views : 503350